उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सोमवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने सराफा व्यापारी से लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया। दिनदहाड़े जेवर से भरा बैग लूटने की वारदात से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से बात करके जानकारी जुटाई। थैले में लाखों के जेवर, चाबी आदि रखे हुए थे।
घटना भोगांव थाना क्षेत्र के कबीरगंज मोहल्ला की है। यहां के निवासी सराफा व्यापारी कमलेश कुमार वर्मा गांव छाछा में सराफ की दुकान किए हुए हैं। सोमवार की सुबह करीब 10 बजे वह बाइक से दुकान खोलने जा रहे थे। बाइक जब हाईवे पर एक कॉलेज के पास पहुंची। तभी पीछे से बाइक सवार तीन बदमाश पास आए। जब तक कमलेश कुछ समझ पाते बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक को रोक लिया।
बाइक रुकते ही बदमाशों ने गालियां देना शुरू कर दिया। बाइक पर लटका जेवर से भरा थैला लूट कर भाग गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। सराफा व्यापारी ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि थैले में चार अंगूठी, एक जोड़ी झाले, एक जोड़ी टॉप्स, करधनी, पायल और दुकान की चाबी रखी थी।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बदमाश छाछा की ओर भागे थे। कुछ दूर तक उन्होंने पीछा भी किया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह का कहना है कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। सीसीटीवी देखे गए तो तो कोई भी बाइक घटनास्थल पर रुकती नहीं दिखी। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।