पीलीभीत में सूचना के आधार पर गौकशी करने वाले आरोपियों को पकड़ने पहुंची पुलिस की आरोपियों के साथ मुठभेड़ हो गई। घटना के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना के दौरान एक गोली इंस्पेक्टर जहानाबाद के सीने में जा लगी गनीमत यह रही की घटना के वक्त थाना अध्यक्ष ने बुलेट प्रूफ बॉडी प्रोटेक्टर पहने रखा था।
घटना के बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। मौके से कुल छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अफसरिया नदी के नजदीक स्थित आम के बाग में गौकशी करने वाले आरोपियों के मौजूद होने की खबर जहानाबाद पुलिस को सोमवार सुबह लगी थी।
सूचना के आधार पर जहानाबाद पुलिस एसओजी की टीम के साथ मौके पर आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची। जैसे ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची आरोपियों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल होने से बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान निगोही के रहने वाले इमरान नाम के आरोपी के पैर में गोली लगी है।
आरोपियों के चंगुल से गोवंश बरामद
जहानाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मौके से इमरान, सज्जाद, जमील, रफी, शरीफ और इरफान नाम के छह अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से वध के लिए ले लाए गए पशु भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कई तमंचे भी आरोपियों के पास से बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।
चौकी से 1 किलोमीटर दूर हुई घटना का भी खुलासा
बीते दिनों जहानाबाद थाना क्षेत्र की ललौरीखेड़ा पुलिस चौकी के पास कई पशुओं के अवशेष बरामद हुए थे। पुलिस ने इस घटना का भी अनावरण किया है। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए सज्जाद और इरफान नाम के दोनों आरोपियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था। फिलहाल आरोपियों के चार साथी अब भी फरार बताए जा रहे हैं। मामले पर जानकारी देते हुए सीओ जहानाबाद प्रतीक दहिया ने बताया मुठभेड़ के बाद छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, एक आरोपी के पैर में पुलिस कार्रवाई के दौरान गोली भी लगी है घायल का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।