मैनपुरी में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, 24 घंटे में 30 किए गए भर्ती, लोगों में दहशत का माहौल

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हो रही हैं। पिछले 24 घंटे में 30 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। वहीं जिला अस्पताल की इमरजेंसी में 18 बुखार पीड़ितों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया।

एक महीने से जिले में बुखार के मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है। पाइरेक्सिया के साथ ही डेंगू के मरीज भी बढ़े हैं। पिछले 24 घंटे में जिला अस्पताल में कराई गई एलाइजा जांच में चांदा निवासी संतोष कुमार के 15 वर्षीय पुत्र अक्षय, परिगवां निवासी नरायण हरि के 13 वर्षीय पुत्र चंदन, आवास विकास निवासी जितेंद्र कुमार की 27 वर्षीय पत्नी नीतू, भोगांव के जैतूलपुर निवासी रामजीत के 24 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार, शहर के मोहल्ला दरीबा निवासी 27 वर्षीय सरताज डेंगू पॉजिटिव निकले।

जिला अस्पताल की इमरजेंसी में शनिवार को सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। इमरजेंसी में 18 मरीज गंभीर हालत में भर्ती कराए गए। वहीं दो मरीजों को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया। ओपीडी में शनिवार को 1052 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया।