पीलीभीत में पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट तोड़फोड़ करने का आरोप

पूरनपुर में सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव केसरपुर निवासी मोबीन की पत्नी अकसीर जहां ने एसओ सेहरामऊ पर पुलिस कर्मियों के साथ घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। अकसीर की शिकायत पर सीओ ने जांच शुरू कर दी है। सीओ ने मारपीट के आरोप को झूठा बताया है।

अकसीर जहां ने सीओ को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि रात करीब 12:30 बजे पुलिस कर्मियों के साथ घर के दरवाजे पर पहुंचे एसओ ने गालियां देते हुए दरवाजा खोलने को कहा। जब तक उसकी पुत्री चांद दरवाजा खोलने पहुंची, पुलिस दरवाजा तोड़कर घर में घुस आई। उसकी पुत्री के बाल पकड़कर उसकी गर्दन पर पैर रखकर पिटाई की। घर में तोड़फोड़ की। पुत्री को बचाने की कोशिश पर उसे और उसके नाबालिग पुत्रों को पीटा गया।

सीओ आलोक सिंह ने बताया कि संरक्षित पशुओं के हत्यारों की शिनाख्त और सत्यापन कराया जा रहा है। पुलिस मोबीन के घर रात को पहुंची थी। इस पर मोबीन की पत्नी ने छत पर चढ़कर शोर-शराबा शुरू कर दिया। जांच में अब तक मारपीट, गालीगलौज का आरोप झूठा पाया गया है। गहनता से पूरे मामले की जांच शुरू की गई है।