बरेली – आंवला भूतेश्वर नाथ चौराहे से लोधी पेट्रोल पंप रामनगर रोड पर अत्यधिक गहरे गड्ढे होने को लेकर मांग करते हुए उप जिलाधिकारी के द्वारा अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग बरेली को भेजा पत्र।

आंवला नगर के संगठनों के द्वारा जिसमें विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच, भारतीय किसान यूनियन भानू गुट और नगर पालिका के सभासद समाज सेवी सभी ने मिलकर एसडीएम को पत्र देकर बताया कि आंवला नगर से रामनगर शाहबाद मार्ग पर रोडवेज बस स्टैंड निकट भूतेश्वर नाथ मंदिर से लोधी पेट्रोल पंप तक मुख्य मार्ग पर बहुत गहरे गड्ढे हो गए हैं। इस मार्ग पर एक अस्पताल, पेट्रोल पंप और इसके साथ ही दो सीबीएसई बोर्ड कॉलेज का भी संचालन होता है जिसमें लगभग 2000 छात्र, छात्राएं अध्ययन के लिए आते हैं। प्रमुख मार्ग पर अन्य भी प्रमुख प्रतिष्ठान है। ऐसे में इस मार्ग पर जो अत्यंत गहरे और जानलेवा गड्ढे सड़क पर बन गए हैं जिनसे कोई अत्यंत गंभीर घटना घटित हो सकती है एवं जनहानि भी हो सकती है। ऐसे में यह अति आवश्यक है कि किसी प्रकार की जनहानि एवं दुर्घटना ना हो। इसलिए गड्ढों को एवं सड़क को ठीक प्रकार से मरम्मत करवाने की मांग करते हुए पत्र सोपा है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से नगर पालिका परिषद के सभासदगणों के द्बारा यह सूचना दी गई कि ज्ञापन प्राप्ति के आठ दिनों के अंदर समस्या का समाधान अभिलंब कराए जाना सुनिश्चित करें, अन्यथा भविष्य में यदि कोई जनहानि या दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। जन आक्रोश एवं जन भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए मानव जीवन के महत्व को समझते हुए इस कार्य को विभाग के द्वारा अति शीघ्र पूर्ण कराए जाने की मांग की है। इस दौरान समाज सेवी डॉक्टर संजय सक्सेना, भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह, विश्व हिंदू परिषद के दुर्गेश सक्सेना, रामवीर प्रजापति, दुष्यंत सिंह, ऋषभ माहेश्वरी, राधेश्याम मौर्य, सपना, रानी देवी, सुशीला, राम बहादुर, लक्ष्मी राना, सूरजपाल मौर्य आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा