पीलीभीत के जिले में पहली अक्तूबर से शुरू होने वाली धान की खरीद के लिए पांच एजेंसियों के 144 क्रय केंद्र खोले गए हैं। इन केंद्रों को पोर्टल पर दर्ज करना था। समीक्षा बैठक में पीसीएफ के जिला प्रबंधक सहित पांचों प्रबंधकों को डीएम ने नोटिस जारी किया है। सभी को तीन दिन के भीतर केंद्रों को पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।
पहली अक्तूबर से शुरू होने वाली धान खरीद के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। पांच एजेंसियों के जिले में अभी तक 144 केंद्रों को मंजूरी दी गई है। एजेंसी के जिला प्रबंधकों को सभी केंद्र ई-उपार्जन पोर्टल पर अपलोड करने के आदेश दिए गए थे। किस एजेंसी के कितने केंद्र अपलोड हो गए, इसको लेकर 11 सितंबर को डीएम ने समीक्षा बैठक की थी।
बैठक में पीसीएफ के 25 केंद्रों में से 21 ही अपलोड पाए गए। इस पर जिला प्रबंधक वीरेंद्र सिंह से जवाब तलब किया गया है। यूपीएसएस के 44 में से 28 ही लोड हो सके थे, जबकि 16 शेष थे। ऐसे में जिला प्रबंधक श्याम प्रसाद द्विवेदी को नोटिस जारी किया गया है। पीसीयू के 39 में 25 केंद्र अपलोड होने पर जिला प्रबंधक रामकेश सरोज से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सभी जिला प्रबंधकों को तीन दिन के भीतर केंद्रों को ई-उपार्जन पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।
फैक्ट फाइल एजेंसी कुल केंद्र अपलोड खाद्य विभाग 33 33भारतीय खाद्य निगम 03 00पीसीएफ 25 21पीसीयू 39 25यूपीएसएस 44 28
समीक्षा बैठक में पोर्टल पर केंद्रों को अपलोड न करने पर जिला प्रबंधकों को डीएम के निर्देश पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। सभी से तीन दिन के भीतर सभी केंद्र अपलोड करने के लिए कहा गया है। इसके बाद भी सभी केंद्र अपलोड न होने पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी। – वीके शुक्ला, डिप्टी आरएमओ