बरेली – नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने दो अफीम तस्करों को किया गिरफ्तार, इस रेलवे स्टेशन पर होती थी डील।

बरेली/आंवला – एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने अफीम की तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बाइक, एक किलो 370 ग्राम अफीम और 12597 रुपये बरामद किए। अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है। फतेहगंज पूर्वी के रेलवे स्टेशन पर अफीम की डील होती थी।

झारखंड समेत अन्य राज्यों से आते थे तस्कर
टीम को लगातार गैंग के सक्रिय होकर तस्करी की सूचना मिल रही थी। एएनटीएफ और सिरोली थाने की संयुक्त टीम ने मंगलवार रात करीब 11 बजे अलीगंज-सिरोली रोड पर पिपरिया तिराहे से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उनके नाम नेम्बर सिंह और शिवकुमार निवासी ग्राम लभारी थाना सिरोली प्रकाश में आए। पुलिस ने उनके पास से अफीम और कैश बरामद किया। पूछताछ में नेम्बर सिंह ने बताया कि झारखंड और अन्य राज्यों से तस्कर फतेहगंज पूर्वी के रेलवे स्टेशन पर अफीम लेकर आते है। यहां से वह अफीम खरीद लेते है।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा