बरेली/आंवला – आंवला के ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन आईरा के पत्रकारों ने सीओ को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और मांग की कि पुलिस और पत्रकारों की हर माह प्रत्येक थाना स्तर पर समन्बय बैठक का आयोजन हो,पत्रकारो का उत्पीडन वंद किया जाए।,बिना जांच के किसी भी पत्रकार पर मुकदमें न लिखे जायें,फर्जी मुकदमें वापस हो।पत्रकारो को धमकाने वालों,पत्रकारों के खिलाफ फर्जी शिकायत करने वालों के खिलाफ पुलिस तुरन्त कार्यवाही करे,समाचार संकलन में पुलिस पत्रकारों की मदद करे।जिससे सच्ची व सटीक जन हित की खबरें प्रकाशित हो सके।गाडियों पर लिखे फर्जी प्रेस तथा फर्जी पत्रकारों पर पुलिस कार्यवाही करे।
इस दौरान ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन आईरा बरेली जिला प्रभारी अवधेश यादव,संरक्षक संतप्रसाद शर्मा,तहसील अध्यक्ष सचिन सक्सेना,महामंत्री राजकमल चौहान,कोषाध्यक्ष नगेन्द्र सक्सेना,उपाध्यक्ष रोहित वर्मा,सद्दाम खान,त्रिभुवन सागर,आर पी वर्मा,परशुराम वर्मा,अर्जुन दिवाकर,आशीष शर्मा,अंशु अस्थाना,रवि साहू आदि पत्रकार मौजूद रहे।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा