उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुखार से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुखार पीड़ित लगातार दम तोड़ रहे हैं। सोमवार को बिछवां थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी महिला की बुखार से मौत हो गई। वहीं जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बुखार पीड़ित 15 मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया।
बिछवां थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी हरनाथ सिंह की 65 वर्षीय पत्नी शारदा देवी को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर सोमवार की सुबह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डेंगू पीड़ित की हालत बिगड़ी, सैफई रेफर
शहर के निकटवर्ती गांव गनेशपुर निवासी राजेश कुमार के पुत्र राहुल को डेंगू पीड़ित होने पर दो दिन पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को राहुल की हालत बिगड़ी तो उसे मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल में भर्ती 11 डेंगू पीड़ित में से तीन की हालत में सुधार होने घर भेजा गया है। वहीं एक को डेंगू के साथ ही कुछ और दिक्कत भी थी। इसके चलते उसे रेफर किया गया है। शेष भर्ती सात की हालत में भी तेजी के साथ सुधार हो रहा है। -डॉ. मदनलाल, सीएमएस