फर्रुखाबाद:ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए एक बैठक आयोजित हुई

आज ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए एक बैठक यस यस आर पैलेस में बुलाई गई थी पर बारिश के कारण बैठक ना करने की सूचना ग्रुप में डाली गई इसके बाद भी बहुत बड़ी संख्या में फर्रुखाबाद की विकास की सोच रखने वाले लोग वहां पर पहुंचे सभी लोग एक स्वर में चाहते थे कि फर्रुखाबाद का विकास हर हालत में हो लोगों और युवाओं का जुझारुपन यहां तक था कि लोग बारिश से भरी सड़कों के पानी के बीच से भीगते हुए सभा स्थल पर आए बहुत से लोग बरसाती, छाते लेकर आए ।युवाओं का जुनून देखकर सभी लोगों में फर्रुखाबाद के विकास के लिए उत्साह का संचार हुआ और सभी लोगों ने मिलकर प्रण लिया कि चाहे कुछ भी हो जाए हर हालत में हम लोगों को फर्रुखाबाद का विकास चाहिए बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने कहा की फर्रुखाबाद के विकास के लिए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बहुत आवश्यक है क्योंकि आज के समय में उसी जनपद का विकास होता है जन्हा से रेल की कनेक्टिविटी या हाईवे अच्छे होते हैं इन मामलों में हमारा जिला बिल्कुल पिछड़ा हुआ है बहुत आवश्यक है की ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे फर्रुखाबाद से होकर निकले ।बैठक में अधिवक्ता मुईद अफरीदी ने लोगों को अधिक से अधिक मात्रा में जागरूक होने की आवश्यकता बताई और उसके लिए बताया कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए हम लोग हस्ताक्षर अभियान चलाएं जिससे अधिक से अधिक लोग हमारे आंदोलन से जुड़े और जब लोग आंदोलन से जुड़ेंगे तो हमारा आंदोलन अवश्य सफल होगा । हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने कहा की बड़ा दुर्भाग्य फर्रुखाबाद में जो भी जनप्रतिनिधि हैं वह विकास के प्रति बिल्कुल उदासीन है आज जनता को विकास के लिए स्वयं जागना पड़ रहा है इतनी भीषण बरसात में इतनी भारी भीड़ में लोग आए हैं यह इस बात का प्रमाण है कि लोग विकास चाहते हैं । करणी सेना के जिला संयोजक प्रदीप राठौर ने कहा कि अब समय आ गया है हम लोगों को अपने हक की लड़ाई स्वयं लड़नी पड़ेगी नहीं तो जनपद वैसे ही विकास में बहुत पीछे हो गया है और अगर हम लोग यूं ही सोते रहे तो भविष्य में फर्रुखाबाद शहर की जगह गांव घोषित हो जाएगा इसलिए आवश्यकता है सब लोग एकजुट होकर विकास की बात को पूरी दमदारी से उठाएं फर्रुखाबाद विकासमंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि जनपद के जागरूक नागरिकों एवं युवाओं ने मन बना लिया है की जो विकास करेगा उसको सर आंखों पर बैठाएंगे क्योंकि हम लोगों के सीने में कहीं ना कहीं दर्द गंगा एक्सप्रेसवे जाने का है यदि गंगा एक्सप्रेसवे फर्रुखाबाद से निकल रहा होता तो जो इंडस्ट्रियल कॉरिडोर हरदोई में बन रहा है वह आज फर्रुखाबाद में बन रहा होता और फर्रुखाबाद की अर्थव्यवस्था और रोजगार के हजारों अबसर खुले होते और फर्रुखाबाद में विकास दिखाइ दे रहा होता पर बड़ा दुर्भाग्य फर्रुखाबाद की राजनीति सिर्फ और सिर्फ किसी को हराने और किसी को जीताने के लिए होती है यहां पर विकास की कोई बात ही नहीं करता है पिछले विसियो साल से जनपद में विकास के नाम पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जिसको बताया जा सके जनता को क्या चाहिए इसके बारे में उनको पता होना चाहिए जनता विकास चाहती है जनता चाहती है जनपद में औद्योगिक क्षेत्र बने जिसे जो बड़ी मात्रा में फर्रुखाबाद का युवा इधर-उधर पलायन कर रहा है वहां पलायन न करके जनपद में ही और घर पर रहकर फर्रुखाबाद के विकास में अपना योगदान दे इस बैठक में इस बैठक में निर्णय लिया गया की ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा ।हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और जब तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की डीपीआर फर्रुखाबाद से होकर नहीं बनेगी तब तक हम लोग चुप नहीं बैठेंगे आज की बैठक में प्रमुख रूप से रामजी द्विवेदी रविकांत तिवारी आशीष मिश्रा वैभव सोमवंशी मंथन ठाकुर जेपी चौहान संजीव बाजपेई सोनू संजू तिवारी ब्रह्म प्रकाश तिवारी मनोज सिंह दीपक बाजपेई अमित मिश्रा सुबोध तिवारी सुमित भल्ला निशिता दुबे निशु कोमल पांडे राहुल जैन लवी अफरीदी ,अफरोज आलम खान जावेद खान साबिर खान अनिल कश्यप आलोक मिश्रा भरे पूरन उपाध्याय कुरेशिया मोनू कुरेशिया राजन दीक्षित शिवम मिश्रा गौरव सिंह दीपक सारस्वत सरोज सिंह हर्ष तिवारी अग्नि प्रताप सिंह