शाहगंज(जौनपुर)
सरकार द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे अधीक्षक डाक्टर रफीक फारूकी, डाक्टर अमित सिंह,डाक्टर संजीव यादव, डाक्टर जमाल खान, डाक्टर हरिओम मौर्य, डाक्टर आशीष यादव, एवं मुख्यालय से आये डाक्टर रामप्रकाश,डाक्टर विकास कुमार सिंह, डाक्टर पंकज की देख रेख में 352 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाएं वितरण की गई।एवं 352 मरीजों में से 40 मानसिक रोगी चिन्हित कर उनका उपचार किया गया।एवं 8 मरीज़ो को दिव्यांग में रजिस्टर्ड किया गया।
उक्त मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर रफीक फारूकी ने बताया की 352 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाएं वितरण की गई हैं और मरीजों के साथ आये तीमारदारों का भी काउंसलिंग कराया गया।कार्यक्रम का संचालन मो. अब्बास ने किया।