फर्रुखाबाद:- सी० पी  विद्या निकेतन इंटर कालेज कायमगंज में शिक्षक दिवस पर पदारोहण कार्यक्रम का आयोजन ।

सी० पी० वी०एन० के  प्रांगण में शिक्षक दिवस एवं पदारोहरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे विभिन्न छात्र एवं छात्राओं को मानीटर, वालिंटियर, हाउस कैप्टन, स्पोर्टस कैप्टन ,स्कूल कैप्टन पदों से सम्मानित कर शपथ भी दिलायी गयी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – यदुवंश कुमार उपजिलाधिकारी, अतिथि – इन्दु मिश्रा प्रधानाचार्य (एन० ए० के० पी० इं का फर्रुखाबाद , विश्व मोहिनी पाण्डेय प्रधानाचार्या कन्या विद्यापीठ कायमगंज , आर० के वाजपेयी  , प्रधानाचार्य राघवेन्द्र मिश्रा प्रधानाचार्य रायपुर, सुमन अग्रवाल, रचना पुरवार आदि के समक्ष कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की निदेशिका – डॉ० मिथलेश अग्रवाल के अपने उद्बोधन में कहा कि जिन बच्चों को पद मिला है, उस पद को ध्यान में रखते हुए- सदाचार, शिष्टाचार, गुरुजनों का सम्मान और अपने कर्तव्य का पालन करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री योगेश चन्द्र तिवारी जी ने अपने अभिभाषण में बच्चों का मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि जो छात्र, शिक्षको का सम्मान, सदाचार माता पिता की आज्ञा का पालून एवं अनुशासन करते हैं ।  वे ही छात्र  कुछ बनपाते है। वही अच्छी नौकरी प्राप्त करते है ।
विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार तिवारी जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का संचालन – श्याम सिंह यादव जी ने किया ।  इस अवसर पर धर्मेन्द्र मिश्रा, बिजय बाबू गुप्त अनिल तोमर, उमेश दीक्षित सहित सभी सम्मानित अध्यापक मौजूद रहे ।