पीलीभीत में सभासद की दो बेटियों ने खाया जहर

पीलीभीत के पूरनपुर में सभासद की दो सगी बेटियों ने घरेलू विवाद को लेकर जहर खा लिया। इससे उनकी मौत हो गई। अचानक हुई घटना को लेकर खलबली मची हुई है। हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पुलिस के सामने परिजनों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई से इनकार दिया। पुलिस लगातार परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए मनाने में जुटी रही। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पूरा मामला पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गणेशगंज पूर्वी मोहल्ले का बताया जा रहा है। जहां नगर पालिका सदस्य आसिम रजा उर्फ बबलू अपनी पत्नी और चार बच्चियों कशिश (20), मुन्नी (18), जैनब (7) और जन्नत (3) के साथ रहते हैं। आसिम रजा उर्फ बबलू के बड़े भाई आरिफ की करीब डेढ़ दशक पहले मौत हो गई थी। पत्नी सिम्मी को शक था कि बबलू अपने भतीजों की चोरी छिपे मदद करते हैं। इसको लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था। दोनों की बेटियां भी माता-पिता के झगड़े को लेकर दुखी रहती थी।

दोनों बहनें इतनी गुस्से में थी कि इलाज का भी करती रही विरोध

रविवार को भी बबलू और उनकी पत्नी में विवाद हुआ। इससे परेशान होकर कशिश (20) और मुन्नी (18) ने जहर खा लिया। गंभीर हालत में सीएचसी लाई गई दोनों बहनें इतनी गुस्से में थीं कि इलाज का भी विरोध करती रहीं।प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बहनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचकर दोनों बहनों की मौत हो गई।

दोनों लड़कियां पढ़ने में थी ठीक

परिजनों ने बताया कि दोनों लड़कियां पढ़ने में ठीक थीं। दोनों में अच्छे नंबर लाने की होड़ रहती थी। उनके पिता दोनों पुत्रियों के पढ़ाई के लिए कोटा भेजने की सोच रहे थे। मगर हादसा ने तो उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। इस हादसे पिता आसिम रजा को रो-रोकर बूरा हाल है।

परिजनों ने किया हंगामा

घटना की जानकारी मिलने के बाद जब पूरनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही, तो परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। पोस्टमार्टम की कार्रवाई से इनकार कर दिया। फिलहाल मौके पर चार थानों की पुलिस टीम को लगाकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मामले पर जानकारी देते हुए पूरनपुर सीओ आलोक सिंह ने बताया कि दो किशोरियों के जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।