मैनपुरी:राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने घिरोर के न्यायपंचायत घिरोर देहात में स्थित विद्यालयों में जाकर परीक्षा की जानकारी देकर बच्चों को जागरूक व प्रेरित किया

जिलाधिकारी द्वारा निपुण लक्ष्य मैसेंजर बनाये जाने के बाद , राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा 2024 – 25 हेतु कक्षा आठ के छात्र छात्राओं को आवेदन करने व तैयारी कराने हेतु प्रेरित करने के लिए राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने घिरोर के न्यायपंचायत घिरोर देहात में स्थित विद्यालयों में जाकर परीक्षा की जानकारी देकर बच्चों को जागरूक व प्रेरित किया , इस परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत होने वाले लाभों से अवगत कराया तथा फार्म भरने की प्रक्रिया भी समझायी ।

विगत सत्र महेंद्र प्रताप सिंह ने धर्मेंद्र कुमार , पवन कुमार , अजीत यादव व सावित्री शाक्या के साथ टीम भावना से कार्य करते हुए रुबीना इज़हार प्रधानाध्यापिका के नेतृत्व में अपने विद्यालय में तैयारी करवाई थी । जिससे नाहिली विद्यालय में अध्यनरत 12 बच्चों ने सफलता प्राप्त की थी , जो कि किसी एक विद्यालय से आगरा मंडल में सर्वाधिक चयन थे ।

इस वर्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने खण्ड शिक्षा अधिकारी घिरोर विजेंद्र स्वरूप निगम के अनुमति के उपरांत इस छात्रवृति परीक्षा हेतु विद्यालय जा -जा कर आवेदन हेतु प्रेरित करने का बीड़ा उठाया है । जिसके लिए उन्होंने शिक्षकों को सभी सूचना उपलब्ध कराई है । जिन विद्यालयों में वह जागरूक करने गए वहां इस परीक्षा से सम्बंधित प्रेस विज्ञप्ति , महत्वपूर्ण जानकारी निर्देश व आवेदन की प्रक्रिया से सम्बंधित पत्र , राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा की तैयारी हेतु 355 मूल्य की पुस्तक , विगत वर्षों के प्रश्नपत्र व ओएमआर सीट की कॉपी निःशुल्क उपलब्ध कराई है । उनका कहना है कि वो चाहते है उनकी न्याय पंचायत के अधिकार से अधिक बच्चे सफलता अर्जित करें ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा इस कार्य हेतु एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाने हेतु निर्देशित किया है । आज के इस परीक्षा जागरूकता अभियान में महेंद्र प्रताप सिंह ने दयानंद इंटर कॉलेज , कस्तूरवगांधी विद्यालय , मोहम्मदपुर , ताहरपुर , नगला भगिया , नगला बाग , लपगवां , सिकरवार , उच्च प्राथमिक घिरोर , कम्पोजिट विद्यालय नाहिली तथा कोसमा में जागरूक करने का कार्य किया तथा परीक्षा से सम्बंधित पुस्तकें व अन्य दस्तावेज व जानकारी प्रदान की । पिछले दिनों महेन्द्र प्रताप सिंह को जिलाधिकारी मैनपुरी द्वारा अन्य विद्यालयों को प्रेरित करने हेतु निपुण लक्ष्य मैसेन्जर की टीम में नामित किया गया था । राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति जागरूकता कार्यक्रम में सावित्री शाक्य , अजीत यादव , पवन यादव , प्रीति तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा ।