बरेली:बहेड़ी के गांव मे पुलिस ने पकड़ी अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री

बरेली:पुलिस ने घर में तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सात तमंचे 315 बोर, छह तमंचे 12 बोर, दो पौनिया, दो बंदूकें 12 बोर, एक राइफल, चार अधबने तमंचे और कारतूस के अलावा हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों पर अलग-अलग थाने में 30 मुकदमे दर्ज हैं। तमंचे उत्तराखंड में सप्लाई किए जाते थे।
इन अवैध फैक्ट्रीक्यों के कारण ही क्षेत्र मे अवैध असलाह की भरमार है, छोटी से छोटी बात भी यहां असलहे निकल आते है

कोतवाली प्रभारी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि मोहल्ला मोहम्मदपुर में नव निर्मित फायर सर्विस स्टेशन के पास एक मकान में तमंचा बनाने का काम चल रहा था। पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव मुड़िया भोजीपुरा निवासी लालाराम और शेरगढ़ के गांव खजुआ जागीर निवासी गुड्डू उर्फ तौफीक के रूप में हुई है। लालाराम पर सीबीगंज, भोजीपुरा, इज्जतनगर थानों में साल 2012 से अब तक आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं तो गुड्डू दो दशक से अवैध हथियार बनाने के धंधे में लगा हुआ है। इस पर शेरगढ़ समेत आधा दर्जन थानों में अब तक 24 मुकदमे दर्ज हैं।बताया गया है की गुड्डू और लालाराम की दोस्ती जेल मे ही हुई थी