जनपद कासगंज के ब्लॉक गंजडुंडवारा के गांव अलैहपुर और बहिदपर गांव में लगभग काफी लोग संक्रमित हुए है हर घर में एक व्यक्ति बुखार से पीड़ित है यहां पर कई दिनों से बीमारियों ने अपने पैर पसार रखे है इस गांव में लगभग माने तो अब तक लगभग 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है यहां पर लगभग हर घर में कोई न कोई बुखार में जूझ रहा है इस गांव के लोगों को सरकारी विभाग के डॉक्टर ने देखा और उनको दवाई दी लेकिन कोई असर नहीं हो रहा है यहां पर लोग अपने निजी चिiकेत्सक के यहां जा कर अपना इलाज करा रहे है यहां से कई लोग जो निजी चिकित्सक के यहां पर है डाक्टर के अनुसार उनके डेंगू नामक बीमारी ने उनको ग्रस्त कर दिया हैं करीब इस गांव के 100 लोग जो आगरा बरेली एटा कैयमगंज कासगंज आदि जगह पर इलाज के लिए गए हुए है बाकी लोग अपने घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे है अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय मे और खतरनाक साबित हो सकती है शासन प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए बहा के लोगों ने मांग की है इस गांव की डेली मॉनिटरिंग करी जाय जिससे यहां के लोगो पर जो संक्रमण का खतरा है बो कम हो जाए