पीलीभीत में दो पक्षों में जमकर पथराव बाजार में तैनात की गई पुलिस

पीलीभीत में मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में शुरू हुई मारपीट पुलिस की लापरवाही के चलते पथराव में तब्दील हो गई। घटना के बाद फजीहत से बचने के लिए पुलिस ने आनन फानन में पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है और पूरे मामले में जांच की बात कही है।

दरअसल पूरा मामला जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बे का बताया जा रहा है, जहां गुरुवार को कस्बे के रहने वाले अनीस और असलम पक्ष के बीच मामूली कहासुनी के चलते मारपीट हुई थी। पूरे मामले में पुलिस ने एनसीआर दर्ज कार्रवाई की थी और दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया था। घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत से छोड़ दिया।

मामूली विवाद को लेकर शुरू हुई रंजिश के चलते देर शाम दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद पथराव होने लगा। हमलावर लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला भी किया। मुख्य बाजार में हुई मारपीट से इलाके में शोर मच गया। घटना के दौरान पत्थरबाजी से एक हलवाई के घायल होने की भी सूचना है।

लाठी पटककर लोगों को खदेड़ा गयाबीच बाजार हुए पथराव की सूचना मिलते ही जहानाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ा। घटना के बाद मौके पर फोर्स को तैनात कर दिया गया है। थाना अध्यक्ष उमेश कुमार सोलंकी का कहना है कि पथराव करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।