बरेली/आंवला – ब्लॉक रामनगर के ग्राम रोजगार सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी रामनगर को सौपा जिसमे निम्न मांगों को पूरा करने की मांग की , ग्राम रोजगार सेवकों को वर्तमान समय में मानदेय 7788 रुपए मिल रहा है , बाकी 2212 रुपए विगत 22 महा से ई पी एफ के यू ए एन के खाते में जमा नही किया गया है , जिससे किसी मनरेगा कर्मियों की मृत्यु हो जाने पर उसके आश्रित को कोई लाभ नहीं मिल पाता , हिमाचल प्रदेश ,राजस्थान ,मध्यप्रदेश की तरह वेतनमान मानदेय में बडोतरी की जाए , ग्राम विकाश अधिकारी भर्ती में 50 प्रतिशत कोटा आरक्षित किया जाए , रोजगार सेवकों से मूल ग्राम पंचायत के साथ साथ रिक्त ग्राम पंचायतों में भी काम लिया जाए एवं यूजर आई डी केवल रोजगार सेवकों को ही दिया जाए , रोजगार सेवकों को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा