पीलीभीत:-रेमेडियल कार्य पर विशेष ध्यान दें शिक्षक : बृजेश मौर्य

पूरनपुर – संकुल भगवन्तापुर में आयोजित मासिक बैठक मंगलवार को संपन्न हुई | विकास खण्ड पूरनपुर के प्राथमिक विद्यालय पलिया में बैठक का आयोजन किया गया | एआरपी ब्रजेश मौर्य एवं नोडल संकुल सूर्यप्रकाश गंगवार द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गयी |

बैठक में एआरपी ब्रजेश मौर्य ने निपुण भारत पर चर्चा करते हुये आयोजित मासिक बैठक को प्रारम्भ किया |मौर्य ने शिक्षकों को बताया आकलन एवं पीछे छूट रहे बच्चों के साथ रेमेडियल कार्य नियमित रूप से अवश्य करें एवं इसपर विशेष ध्यान दें | शिक्षक अपने स्कूली बच्चों को निपुण लक्ष्य को अवश्य प्राप्त कराएँ एवं साथ ही साथ उनके साथ आत्मीयता का भाव पैदा करें ,जिससे स्कूल में बच्चा कुछ नया सीखने की कोशिश करे | एआरपी ने शिक्षकों को टूलकिट के उपयोग के बारें में बताया एवं शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुण लक्ष्य ऐप के महत्व व उपयोग के सम्बन्ध में अवगत कराया |इन्होने बताया की जिस भी स्कूल के बच्चों के अभिभावक के खातें में पैसे नहीं पहुंचे उनको आधार सीडिंग के लिए जागरूक करें |बैठक में शिक्षकों द्वारा विद्यालय स्तर की समस्याओं को अवगत कराया गया जिसे एआरपी ने सभी का समाधान बैठक में ही किया |

नोडल संकुल शिक्षक सूर्यप्रकाश गंगवार द्वारा दीक्षा प्रशिक्षण मॉडयूल में शिक्षकों की प्रगति पर चर्चा किया गया | इन्होने शिक्षकों को बताया की सभी शिक्षक किस प्रकार से दीक्षा प्रशिक्षण के बाद अपनी कक्षा में किस प्रकार से उपयोग कर सकते हैं | प्रेरणा पोर्टल पर फीडिंग ,नामांकन एवं हॉउस होल्ड सर्वे फीडिंग,पुस्तक वितरण फीडिंग एवं अध्यापक डीसीएफ में संबंध में जानकारी नोडल शिक्षक द्वारा दिया गया | बैठक में डीबीटी एप्प पर छात्रों की यूनिफार्म सहित फोटो अपलोड,शिक्षण योजना के अंतर्गत शिक्षक डायरी,पाठ योजना ,डेमो शिक्षण पर संकुल शिक्षकों द्वारा चर्चा किया गया |शिक्षिका निधि दिवाकर एवं नूपुर पाण्डेय द्वारा टीएलएम निर्माण एवं इसका प्रदर्शन किया गया |
मासिक बैठक में न्याय पंचायत के ,मुकेश बाबू ,अर्जुन ,मोहित ,पारुल,डोली शर्मा, प्रदुम्मन ,पूरनलाल ,अख़लाक़ ,दीपक भारती,किशनलाल,अनुज शर्मा ,रामपाल यादव ,दीपक रावत ,मुकेश कुमार,सचिन देव ,अय्याज हुसैन ,गुलजार ,आदेश शर्मा,नन्हें बाबू,जितेन्द्र ,बुधराम,अशोक,शुभम शुक्ला,राजेश ,अल्ताफ ,सविता,जयप्रकाश,अरुण,प्रदीप, संतोष , अर्चना,राकेश ,विशाल ,जयपाल, सरिता,योगेंद्र,नीलम मलिक,वैशाली दीक्षित समेत शिक्षक उपस्थित रहे | बैठक का सञ्चालन संकुल शिक्षक केशव कुमार द्वारा किया गया |कार्यक्रम के अंत में नोडल शिक्षक संकुल सूर्यप्रकाश गंगवार ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया |