एक तरफ किसानों को बाढ़ से जूझना पड़ रहा है। तो वहीं खेतों की फसले नष्ट हो रही हैं और अब यहां आसमानी बिजली भी आफत बनकर गिरने की खबर मिली है। उधर लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ने से किसानों के घरों में पानी भर गया है और खेती नष्ट हो गई है, जैसे तैसे भरण पोषण करने का जुगाड़ बनाएं किसान अपने बच्चों को पालने के लिए विभिन्न कार्यों पर निर्भर हो गया है। तो आजभूई बरसात में आसमानी बिजली का कहर बनकर पट्टी खुर्द गांव मे बरपा है ।जिसमें गांव के निवासी आसाराम पाल की दो भैंस एक पेड़ के नीचे बंधी हुई थी, यहां आसमानी बिजली भैंस के ऊपर गिरी और भैंस में तुरंत दम तोड़ दिया । वहीं दूसरी भैंस घायल बताएं रही है। जानकारी होने पर गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और साराम के नजदीकी रिद्धि पाल ने, पत्रकारों को सूचना दी । यहांतुरंत मौके पर पत्रकारों ने पहुंचकर घटनाक्रम को कवरेज किया ,जानकारी मुताबिक आसाराम अब बेसहारा हो चुके है, वे प्रशासन से मांग करते हैं कि इसका मुआवजा उन्हें दिलाया जाए, ताकि दूसरी भैंस ले सके और बच्चों का भरण पोषण हो सके।