आज दिनांक 22 अगस्त 2023 को सीपी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के ग्राउंड में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था फर्रुखाबाद के तत्वावधान में प्रवेश और प्रथम सोपान के छात्र-छात्राओं का प्रशिक्षण प्रदान किया गया आज के प्रशिक्षण अवसर पर सर्वप्रथम ध्वज शिष्टाचार कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश चंद्र तिवारी ने स्काउट गाइड ध्वज शिष्टाचार के अंतर्गत ध्वज फहराया इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य मनोज कुमार तिवारी भी उपस्थित रहे तथा जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा स्काउट मास्टर अनुज तिवारी उपस्थित रहते हुए टेंट निर्माण करते हुए उनको विभिन्न प्रकार गांठों एवं बंधनों का प्रशिक्षण प्रदान किया l समापन अवसर पर जिला संगठन कमिश्नर श्रीमती चमन शुक्ला ने प्रधानाचार्य योगेश चंद्र तिवारी एवं उप प्रधानाचार्य मनोज कुमार तिवारी के साथ टेंट का निरीक्षण किया बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चखा l आज के अवसर पर प्रधानाचार्य योगेश कुमार तिवारी ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से बच्चों को अनुशासन में रहने की प्रेरणा मिलती है तथा देशभक्त की भावना जागृत होती है अतः सभी बच्चे मनोयोग से स्काउट गाइड के माध्यम से समाज सेवा की भावना को जन-जन तक पहुंचाएं l