उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई करहल की मासिक बैठक ब्लॉक अध्यक्ष ओसपाल सिहं के नेतृत्व में आज दिनांक 21/08/2023 को ब्लॉक संसाधन केंद्र बीआरसी करहल पर आहूत की गई। आज की बैठक की अध्यक्षता आदरणीय संरक्षक अरविन्द कुमार जी के द्वारा की गई। मुख्य अतिथि जिला ऑडिटर अवलेन्द्र कुमार जी ने सभी पदाधिकारियों को संगठित रहकर शिक्षकों की समस्याओं से निपटने के लिए कहा तथा सभी पदाधिकारियों को अपनी दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करने की सलाह दी। ब्लॉक मंत्री रक्षपाल सिंह शाक्य ने कहा शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनके हल करवाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा तथा समस्त पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर रहने के लिए कहा। ब्लॉक अध्यक्ष ओसपाल सिहं ने कहा कि शिक्षकों के जो भी एरियर बकाया है। उनको समय पर अग्रसारित किया जाय इससे शिक्षकों को एरियर भुगतान मे परेशानी न उठानी पडे। जिला प्रचारमंत्री अशोक पाल ने विधालय मे साफ सफाई करने हेतु सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी तय की जाए। महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता यादव ने कहा जिन विधालयों मे पाठय पुस्तकें एव कार्य-पुस्तिकाएं नही पहुचायी गयी। उन्हे अतिशीघ्र पहुचाया जाए।
ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों ने नवागत खंड शिक्षा अधिकारी करहल से मुलाकात की जिसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बिदु बार चर्चा की एवं उन समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी महोदय को सौंपा। ज्ञापन में मुख्य समस्याएं निम्नवत है-
1-जिन शिक्षकों के चयन वेतनमान देय हैं उनके आदेश अति शीघ्र जारी किये जाए।
2 -निरीक्षण करने के बाद बिना स्पष्टीकरण लिए वेतन न रोका जाय।
3 -शिक्षकों के अवशेष एरियर हेतु जारी आनलाइन व्यवस्था में प्राप्त सभी आवेदनों को समय से लेखा कार्यालय को फॉरवर्ड किया जाए।
4 -कन्वर्जन कास्ट की धनराशि अग्रिम प्राप्त करायी जाय एवं विसंगतियां दूर करायी जायें।
5 -खाधान्न पूरा व समय से उपलब्ध कराया जाय।
6 -खाद्यान्न सूची व कन्वर्जन कास्ट का व्यौरा ग्रुप पर शेयर किया जाय।
7 -शिक्षण कार्य के अतिरिक्त शिक्षकों की ड्युटी अन्य कार्यो मे न लगायी जाय।
8 -रसोइयों का मानदेय समय से उपलब्ध कराया जाय।
9 -अवशेष पुस्तकों को विद्यालय पर पहुंचाने की अति शीघ्र व्यवस्था की जाय।
10 -संकुल शिक्षक चयन मे पारदर्शी एवं निष्पक्षता अपनायी जाय।
नवागत खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने समस्त पदाधिकारियों से परिचय वार्ता कर बधाई दी तथा उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि वे शिक्षकों व छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव संगठन की हर संभव मदद करने को तैयार है। इस अवसर पर श्रीअरविंद कुमार, सरिता यादव, हरिओम जी,अखिलेश सिहं उदयवीर सिंह, जयराम, शशांक भारद्वाज, अरूण कुमार, सत्यपाल, संतोष कठेरिया,विजय सिंह,शैलेन्द्र अशोक पाल,रोहित रहनुमा, अल्केश कुमार, अरविंद कुमार, अरुण कुमार, विजय पाल, सचिन ,अवधेश कुमार,ओसपाल सिहं, रक्षपाल सिंह, आदि शिक्षक उपस्थित थे।