तहसील-दिवस के मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने फरियादियों की शिकायतों को सुना और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिये। तहसील दिवस में कुल 72 शिकायती पत्र आये जिनमें से16 शिकायती पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।तहसील कायमगंज के ब्लॉक नबाबगंज क्षेत्र के धर्मेन्द्र पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम गुठिना की जमीन की समस्या थी, जिसकी गाटा संख्या 219/0.470हे0 है| जिसमें से राज्य सरकार की 20 डिसमिल भूमि निहित की गयी है| शिकायत कर्ता ने राज्य सरकार की भूमि को नापकर अलग करने के लिए शिकायती पत्र दिया है |जिससे उसे जुताई व अन्य कार्य में आसानी रहे। ऐसे ही तहसील कायमगंज क्षेत्र की विमला देवी पत्नी राजवीर निवासी सुलतानपुर ने जमीन से सम्बंधित शिकायत की| विमला देवी ने कहा कि हमें बंटवारे के दौरान जो जमीन मिली है | उसे आरोपी लोग छोड़ नहीं रहे हैं, विमलादेवी काआरोप है कि अभी तक इस सम्बन्ध में 12 बार शिकायत कर चुकी हूँ परन्तु अधिकारियों की ओर से कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने न्याय के लिए गुहार लगायी है। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र,उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम, नायब तहसीलदार अनवर हुसैन,विधुत उपखंड अधिकारी मोहम्मद शमीम,Si. शिव कुमार चौधरी,लेखपाल आशीष वर्मा आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: वैद्य के०पी० सिंह शाक्य