पीलीभीत में शहर की सीमा पर बाघ ने किया सांड़ का शिकार

महोफ रेंज से निकलकर बाघ ने शहर की सीमा में छुट्टा सांड़ का शिकार कर लिया। सुबह अधखाया शव देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।

बाघ अब जंगल से सटे गांवों में ही नहीं शहर के नजदीक तक आने लगे हैं। इससे लोगों में दहशत है। शहर से सटे बनकटी मार्ग स्थित गांव बिठौरा खुर्द के नजदीक पहुंचे बाघ ने एक छुट्टा सांड का शिकार कर लिया। बाघ उसे गांव के ही बाबूराम के गन्ने के खेत खींच ले गया और वहीं उसे निवाला बनाया। शुक्रवार सुबह जब बाबूराम खेत पर पहुंचे तो सांड़ का अधखाया शव पड़ा देखा।

उन्होंने मामले की सूचना वन विभाग को दी। कुछ ही देर में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। खेत में बाघ के पगचिह्नों को ट्रेस किया गया। सामाजिक वानिकी के डिप्टी रेंजर शेर सिंह का कहना है मौके पर बाघ के पगचिह्न देखे गए हैं। टीम से गश्त कराई जा रही है। शव को जमीन में दबा दिया गया है।