कन्नौज:- बिलग्राम से कन्नौज के गौरी शंकर मंदिर तक बड़ी धूमधाम से निकली गई काँवर यात्रा । यात्रा बिलग्राम हरदोई से निकलकर गौरीशंकर मंदिर कन्नौज तक पहुची । यात्रा में परसोला गांव में मनोज कुमार सिंह,राम गोपाल द्विवेदी ,शिवम द्विवेदी और अन्य सभी लोगो ने शर्वत पिलाकर कवारियो का स्वागत किया। कावरियों ने महदीघाट से जल भरकर मंदिर पर चढ़ाया गया । जहा कन्नौज में महत्मा गांधी रोड ,पंजाब नेशनल बैंक के पास कन्हैया दीक्षित जी ने कांवरियों को शरवत पिलाकर स्वागत किया।जिनके साथ बिलग्राम और कन्नौज से रजनीश द्विवेदी,परमेश तिवारी,अनूप दीक्षित,वंदना तिवारी,अनिल राठौर (चेयरमैन),राजा रमन गुप्ता,आकाश तिवारी,नितिन तिवारी,सती राम (प्रधान),हरी मोहन,शुभम पाल,शीर्ष द्विवेदी,आराध्य द्विवेदी,अभिराज सिंह लोधी और कुशुमखोर चौकी प्रभारी राजेश कुमार जी मौजूद रहे।काँवर यात्रा में कावरियों ने ट्रेक्टर पर कवर सजाकर बड़ी धूमधाम से जयघोष करते हुए कन्नौज मंदिर तक पहुचे । कावड़ यात्रा में भारत माता की झांकी के साथ- साथ कई ट्रैक्टर सजी झांकियां शामिल थी । सैकड़ों की संख्या में लोग जय कारे लगाते हुए गौरी शंकर मंदिर की ओर बड़े चले जा रहे थे ।