बरेली/आंवला – ब्लॉक मझगवां के कस्बा राजपुर कला व अन्य गांव की जनता व किसान बिजली की समस्या से परेशान क्षेत्र के लोगों ने योगी कल्याण समिति सामाजिक संगठन के संस्थापक एवं संरक्षक है योगी विजय देवनाथ महाराज को अपनी समस्या बताई तो महाराज ने आज बृहस्पतिवार को कस्बा राजपुर कला में एक विशाल मीटिंग की और उन्होंने अपने विचार रखें की जनता व किसान बिजली से परेशान है खेतों में फसल सूखी जा रही है और घरेलू लाइट से सभी लोग भीषण गर्मी से परेशान है इसलिए उन्होंने जनता से अपील की जायदा से ज्यादा लोग 22 अगस्त को बरेली बिजली घर पर पहुंचे और वहां शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेंगे और उच्च अधिकारियों से मांग करेंगे अलीगंज फीडर से राजापुर कला की लाइट बिजली घर अलग बनाया जाए और वहां से कुछ गांव की सप्लाई की जाए जिससे बार-बार लोड पड जाने से मशीन खराब हो जाती हैं और जो अलीगंज बिजली घर पर मशीन आई है वह बहुत ही जर्जर हालत में है उन मशीनों को हटाकर नई मशीन मगाई जाए और सही बिजली सप्लाई की जाए और मोहित पोरवाल ब गेदन सिंह यादव राजू वर्मा आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया इसमें कई गांव के लोग मौजूद रहे कस्बा राजपुर कला,गोटिया, किदौना,वरा सिरसा, कुंडरिया फैजुल्लापुर, शेखुपुर आदि गांव के लोग मौजूद रहे जिसमें मुख्य लोग योगी कल्याण समिति सामाजिक संगठन के संस्थापक एवं संरक्षक हठयोगी विजय देवनाथ महाराज सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश यादव, शिव मंदिर धर्मशाला के महंत विजय कुमार समाजसेवी मोहित पोरवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष राजू वर्मा मयंक वर्मा प्रदीप गुप्ता अखिलेश सक्सेना गेदन सिंह यादव रामबाबू निर्दोष शर्मा जीतू सक्सेना टिल्लन यादव अमित गुप्ता शिवम गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा