पीलीभीत : स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया आजादी का पर्व

पूरनपुर माधोटांडा रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मैं 77 वे स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर प्रबंधक हरिबल्लभ गुप्ता ने कॉलेज के प्रांगण में ध्वजारोहण किया इस पावन अवसर पर विद्यालय के भूमि प्रदाता स्वर्गीय रामस्वरूप व रामदुलारी का भी जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष संजय गुप्ता प्रबंधक हरि बल्लभ गुप्ता प्रधानाचार्य संजय मिश्रा ने इंटरमीडिएट में उत्तर प्रदेश की मेरिट सूची में 9th पोजीशन एवं जिले में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र करण साहनी को 31000 रुपए का चेक एवं जिले में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र दीपक कुमार को ₹11000 तथा हाई स्कूल की मेरिट लिस्ट में जिले में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र नीतीश कुमार कुशवाहा को 11000 का नकद चेक पुरस्कार स्वरूप दिया गया इसके अतिरिक्त हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यालय स्तर पर टॉप टेन स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कार किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ विनोद तिवारी व विशिष्ट अतिथि विभाग संघचालक ओमप्रकाश ने स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाला शिक्षक संतोष मिश्रा ने अपना प्रस्तावकिय वक्तव्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए कार्यक्रम का संचालन राजीव मोहन अग्रवाल ने किया. एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय मिश्रा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम समापन के पश्चात कॉलेज के छात्र-छात्राओं को मिष्ठान एवं पेय पदार्थ वितरित किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से रवि गुप्ता कौशल गुप्ता.मुकेश खंडेलवाल. लोकतंत्र सेनानी सुंदरलाल.अंकुर गुप्ता. राजकुमार. प्रवीण गुप्ता.सौरभ गुप्ता. विपिन. गोपाल. संजीव गुप्ता राहुल गुप्ता श्रीमती रीना गुप्ता. श्रीमती सोनल गुप्ता. श्रीमती अंजलि गुप्ता. यशवीर सिंह.अवधेश मिश्रा. रामेंद्र बाजपेई.राम रतन लाल.अनिल कुमार गुप्ता.महेश सक्सेना. राजीव सिंह.बलराम वर्मा. अशोक वर्मा.ऋषि कुमार. इंदुधर दीक्षित.कप्तान सिंह कुशवाहा, चंद्रकांत.अखिलकांत. पंकज मिश्रा. राजेश वर्मा.मनोज पांडे. सुरभी सिंह.श्रीमती सूर्यबाला शर्मा. श्रीमती नूतन गुप्ता. श्रीमती पिंकी सिंह. सुरभी सिंह.रजनी वर्मा. आकांक्षा. सोनाली. दीपक द्विवेदी. योगेश शर्मा. सहित काफी संख्या में अभिभावक बंधु उपस्थित रहे।