फर्रुखाबाद,14 अगस्त 2023 को जिला कारागार फतेहगढ़ में महिला मुलाकातियों को हर घर तिरंगा के क्रम जेल के बंदियों द्वारा निर्मित एक एक तिरंगा और वृक्षारोपण हेतु एक एक पेड़ निशुल्क प्रदान कर कलश यात्रा और तिरंगा यात्रा सभी महिला अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा निकाली गई । जिसके क्रम में जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने बताया की आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज महिला मुलाकातियो एवम महिला अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कलश तिरंगा यात्रा निकाली गई । जिसमे महिला मुलाकातियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। एक एक तिरंगा और एक एक पौधा वृक्षारोपण हेतु दिया गया । तिरंगा यात्रा में विशेष रूप से प्रियंका शुक्ला जेल वार्डर , जोली, रोहिणी द्वारा भाग लिया गया । महिला उपकारापाल सरोज देवी और कृष्णा कुमारी द्वारा भाग लिया गया । श्रीमती प्रियंका शुक्ला द्वारा आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा तैयार की गई तथा प्रियंका शुक्ला द्वारा स्वयं भारत माता के रूप में तिरंगा यात्रा में भाग लिया । यात्रा का संचालन उपकारापाल मुकेश गौड़, प्रशिक्षक रामकुमार द्वारा किया गया । देश भक्ति के नारों के महिला मुलाकातों की तिरंगा यात्रा को जेल रवाना किया गया ।