फर्रुखाबाद:- सी०पी०मल्येस्पेशिलिटी हास्पिटल के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 165 मरीजों का किया गया परीक्षण,वितरित की गई निशुल्क दवाये ।

फर्रुखाबाद:-कायमगंज नगर के सी०पी०मल्येस्पेशिलिटी हास्पिटल मे वर्तमान की आई फ्लू व अन्य बीमारियों के 165 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व निशुल्क दवाईया वितरित की गई। आज सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक अस्पताल के चिकिताक डा० शिवम त्रिपाठी व अ० संजय सिंह ने आस-पास ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व निशुल्क दवाईयां व आई ड्राप वितरित किए गए। कैम्प में गांव मुडौल, लखनपुण रायपुर, आइपु में बहलोलपुर धर्मपुर, जोनपुर, भोगपुर व कंपिल के कई गांवों से आये165 मरीजो का उपचार किया गया। अस्पताल के प्रबन्धक सत्य प्रकाश अग्रवाल व
डा० मिथलेश अग्रवाल के निर्देशन में वर्तमान में आई फ्लू व बुखाना तथा अन्य बीमारियों के मद्देनजर रखते हुए प्रत्येक सप्ताह के गुरुवार ब शनिवार को कैम्प का द्वितीय चरण  का आयोजन किया गया। इसके पहले गुरुवार को 256 मरीजों का उपचार व हवाई दी गई थी। इस कैम्प में गोपी सक्सेना , विशाल शर्मा,  मधुपाल ,निर्मला सिंह, नितिन गंगकर ,अंकित यादव, शैलेन्द्र यादव , दफयम, गुलशन, अभया बिहारी सहित अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे ।