दिवंगत शिक्षकों के परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए टीचर सेल्फ केयर टीम मैनपुरी ने अपनी समस्त ब्लॉक इकाइयों का गठन किया, इसमें नवनियुक्त पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई। शिक्षकों ने परिवारों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। शनिवार को मैनपुरी के स्काउट एवं गाइड भवन में टीचर सेल्फ केयर टीम ने खुले मंच पर ब्लॉक टीमों का गठन किया, जिसमें सदर मैनपुरी से विनीत कुमार तिवारी को ब्लॉक संयोजक, श्रीनिवास मिश्र को ब्लॉक प्रवक्ता बनाया गया। ब्लॉक कुरावली से अरुण शाक्य को ब्लॉक संयोजक, आनंद शेखर को ब्लॉक प्रवक्ता बनाया गया। बेवर ब्लॉक से धर्मेंद्र कुमार को ब्लॉक संयोजक, मोहम्मद आरिफ को ब्लॉक प्रवक्ता और बरनाहल से सुवनेश कुमार को ब्लॉक संयोजक कमलेंद्र सिंह को ब्लॉक प्रवक्ता बनाया गया। किशनी से शरद यादव को ब्लॉक संयोजक पंकज यादव को ब्लॉक प्रवक्ता तथा ब्लॉक जागीर से मुकेश कुमार को ब्लॉक संयोजक दीपक मिश्रा को ब्लॉक प्रवक्ता बनाया गया,। घिरोर से श्याम मनोहर को ब्लॉक संयोजक, आदित्य कुमार को ब्लॉक प्रवक्ता और करहल से संदीप कुमार को ब्लॉक संयोजक ओम नारायण तिवारी को ब्लॉक प्रवक्ता नियुक्त किया गया। सुल्तानगंज से प्रशांत पालीवाल को ब्लॉक संयोजक एवं शरद वर्मा को ब्लॉक प्रवक्ता बनाया गया।
समस्त उपस्थित वरिष्ठ शिक्षकों ने टीचर्स सेल्फ केयर टीम को बधाई दी और निष्पक्ष रूप से कार्य करने की प्रेरणा दी।
TSCT संस्थापक विवेकानंद आर्य जी ने ऑनलाइन नवनियुक्त कार्यकारिणी संबोधित करते हुए कहा, जब मैं अपने शिक्षक साथी के अचानक देहावसान के बाद उनके परिवार को पैसे के लिए मोहताज होते देखता तो मेरा मन पीड़ा से भर जाता, अतः इस विषम परिस्थिति से निपटने के लिए कोई उपाय तलाशने का प्रण किया। एक दूरदर्शी परिकल्पना को साकार करने के लिए अपने साथी महेंद्र कुमार वर्मा, संजीव रजक व सुदेश पांडेय जी से विचारोंपरांत टीचर सेल्फ केयर टीम की स्थापना की। जो कि एक नन्हे पौधे से वट वृक्ष के रूप में आज सबके सामने है। आज बेसिक व माध्यमिक के वैधानिक सदस्य शिक्षक के दिवंगत होने पर प्रति सदस्य के द्वारा मात्र ₹50 के योगदान से 40 लाख से भी अधिक की धनराशि दिवंगत शिक्षक के परिवार को सहयोग के रूप में प्राप्त हो रही है।
जिला संरक्षक अवधेश गौतम जी ने बताया कि प्रयागराज के शिक्षक विवेकानंद आर्य जी के तत्वाधान में चल रही टीचर्स सेल्फ केयर टीम की योजना है कि आने वाले दिनों में मात्र 10 रुपए से 1 करोड़ सहयोग राशि देने की लक्ष्य है। जिला संयोजक जितेश गौरव ने बताया कि अभी तक इस टीम से डेढ़ लाख शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है और लगभग 80 हजार से अधिक सक्रिय सदस्य हैं को प्रत्येक सहयोग पूर्ण करते हैं, जिला प्रवक्ता रवि चौधरी द्वारा बताया गया कि जुलाई 2023 तक 119 परिवारों को 26 करोड़ से अधिक रुपए की आर्थिक मदद की जा चुकी है। जिला आईटी सेल मीडिया प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की टीम पूर्ण तरीके से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सारी व्यवस्थाओं को ऑनलाइन संचालित कर रही है और नवनियुक्त पदाधिकारियों को इसकी विस्तृत जानकारी मुहैया कराई गई। जिला सह संयोजक महेंद्र सिंह बलगारिया जी ने बताया के TSCT में दुर्घटना बीमा की भी व्यवस्था मात्र ₹50 के वार्षिक राशि में मिल रही है जिसमें किसी वैधानिक साथी की दुर्घटना होने पर 25 से 50 हजार तक की आर्थिक मदद की जाती है जिला सहसंयोजक जयध्वज भदौरिया जी ने बताया कि TSCT से बेसिक और माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक जो सरकारी वेतन भोगी है वह जुड़ सकते हैं और जल्द ही इसमें अनुचर और डाइट प्रवक्ताओं को जोड़ने की बात कही गई है
जिला सह संयोजक सुनील कुमार सिंह व जिला सह संयोजक पुष्पेंद्र सिंह जी ने बताया TSCT से जुड़ने के लिए वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जाता है और प्रत्येक महीने की 15 तारीख से लेकर 25 तारीख तक प्रति परिवार को मात्र ₹50 का आर्थिक सहयोग किया जाता है और बताया TSCT से जुड़ने अथवा रजिस्ट्रेशन के बाद जब किसी शिक्षक की मृत्यु हो जाए तभी सहयोग करना होता है जो सहयोग सीधे नॉमिनी के खाते में करना होता है इस मौके पर प्रमुख वक्ता प्रवेंद्र कुमार जी एवम् मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण रूपेंद्र सिसोदिया, अतुल मिश्रा, रतनपाल सिंह, नीरज कुमार, अमित त्रिपाठी, विपिन पाल, मानवी शर्मा, विवेक, सुमित सहित जनपद के तमाम शिक्षक मौजूद रहे।