किसान यूनियन ने जिलाधिकारी कार्यालय का किया घेराव की नारेबाजी। किसान यूनियन के नेता मण्डल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा किसानों की समस्याओं को लेकर सैकड़ो किसानों को ट्रैक्टरों पर लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। छावनी में तब्दील हुआ कलेक्ट्रेट परिसर, एसडीएम सदर ने कई बार की किसान नेताओ से बात। किसानो की समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिला अधिकारी कार्यालय के सामने जमाया डेरा। किसान यूनियन के नेताओ ने दी चेतावनी समस्या का समाधान न हुआ तो करेंगे रोड जाम उग्र आंदोलन। किसान यूनियन के नेताओ ने कहा जब तक ग्राम पंचायत बहोरा से नाप करने गई टीम बापस नहीं आएगी आंदोलन चलता रहेगा। गांव बराकेशव की चकबंदी को निरस्त किया जाए बाढ़ में किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिया जाए। एसडीएम सदर किसान नेताओ को कर रहे समझाने का प्रयास किसान नेता अपनी मांगों पर अड़े रहे। डीएम से वार्ता होने के आश्वासन के बाद किसान यूनियन संगठन के नेताओं ने धरना किया खत्म।