मैनपुरी के कस्बा किशनी के गांव कछपुरा महोली में ससुर ने अपने ही दामाद की पिटाई कर दी। बताया गया है कि पिता बेटी के घर आया था। उसके सामने ही दामाद और बेटी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के दौरान दामाद ने बेटी के साथ अभद्रता कर दी। ये देख वो भड़क गया और दामाद की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
यहां की है घटना कस्बा किशनी के गांव कछपुरा महोली की घटना है। इटावा के थाना वकेवर निवासी गुड्डू ने अपनी बेटी का विवाह गांव कछपुरा महोली निवासी शीलू के साथ किया है। बताया गया है कि बुधवार को गुड्डू बेटी से मिलने के लिए उसके ससुराल पहुंचे थे। यहां पर बेटी और दामाद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के दौरान दामाद शीलू ने बेटी के ऊपर हाथ उठा दिया। ये देख ससुर गुड्डू भड़क गया।
ससुर ने की पिटाई शीलू की मां सुदामा देवी ने बताया कि ससुर गुड्डू ने बेटे के साथ मारपीट की, जिससे उसे काफी चोटें आईं हैं। पीड़िता ने बताया कि बेटे की मानसिक हालत सही नहीं है। इसके चलते पत्नी भी कई बार उसके साथ हाथापाई कर चुकी है।
दूसरे पक्ष ने लगाया ये आरोप वहीं दूसरे पक्ष से गुड्डू ने बताया कि बेटी अंजली के ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे हैं। आए दिन मारते पीटते हैं। वहीं इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।