पीलीभीत में शार्ट सर्किट से स्टेट बैंक के जनरेटर में लगी आग

कलीनगर में बिजली का तार टूटकर गिरने से हुए शार्ट सर्किट से स्टेट बैंक के जनरेटर में आग लग गई। इससे भगदड़ मच गई। आपूर्ति बंद होने के बाद आग पर काबू पाया गया। उधर, सपहा गांव में परचून की दुकान में आग लगने से करीब दो लाख का सामान जलकर राख हो गया।

कलीनगर कस्बे में स्टेट बैंक की शाखा है। भवन के बाहर जनरेटर लगा है। सोमवार रात बैंक के ऊपर से गुजर रहा तार टूटकर जनरेटर पर गिर गया। इससे जनरेटर में आग लग गई। लोगों ने बिजली कर्मचारियों को सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। सपहा में लालता प्रसाद की घर में ही परचून की दुकान है। सोमवार रात उसमें आग लग गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।