बरेली – रामनगर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर में पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता संबंधी बैठक का आयोजन किया गया।

बरेली/आंवला – राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से रामनगर के ग्राम पंचायत महमूदपुर के आंगनबाड़ी केंद्र पर मास्टर ट्रेनर्स अनिल प्रजापति, मोनिका, कोऑर्डिनेटर अजय कुमार विश्वकर्मा पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी बैठक का आयोजन किया। जिसमें जल समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान हीराकली, बाल विकास परियोजना अधिकारी मीना पुष्कर आगनबाड़ी ऊषा देवी, मुन्नी देवी, मोहिनी देवी, सहायिका राकेश देवी, धरावती, एवं उपस्थित गांव की महिलाओं को अनिल प्रजापति द्वारा जल संरक्षण एवं जल की महत्वता के बारे मे बताया गया कि पानी प्रकृति का एक अनमोल तोहफा है जिसका दुरुपयोग काफी हद तक किया जा रहा है अनिल प्रजापति द्वारा बताया गया कि हमारे पूर्वज पीने योग्य पानी नदी तालाब कुआं इत्यादि ने देखा करते थे लेकिन आज हम भी पेयजल बोतलों में देख रहे हैं हमारी आने वाली पीढ़ी पेयजल किस रूप में देखेगी यह एक सोचने का विषय है, पानी बचाया जा सकता है लेकिन बनाया नहीं जा सकता, एवं स्वच्छता के प्रति तमाम बिंदुओं पर चर्चा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधान हीराकली एवं समस्त ग्राम वासियों को बताया गया। पेयजल स्वछता टीम के मुख्य सामान्यक नूर आलम डीपीसी अब्दुल अजीज एडीपीसी प्रशांत यादव कार्यक्रम में उपस्थित रहे। नरेंद्र पाल, हिमांशु कैमरामैन दारा सिंह चौहान बबलू ड्राइव आदि का टीम के प्रति काफी सहयोग रहा।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा