पूरनपुर में बच्चों को निपुण बनाने का ढिढोरा तो खूब पीटा गया, लेकिन पूरनपुर ब्लॉक बच्चों को निपुण बनाने में फिसड्डी साबित हुआ है। ब्लॉक को 79वीं रैंक मिली। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने इसे गंभीरता से लेकर सभी परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया है।
परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को निपुण बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सरल एप के माध्यम से बच्चों को गणित और भाषा आदि में पारंगत करना था। निपुण बनाने के बाद 25 नवंबर को राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा (एनएटी) हुई थी। शासन स्तर पर भी इस परीक्षा में पूरनपुर के सभी स्कूलों के बच्चे खरे नहीं उतरे, इससे रैंकिंग में ब्लॉक पीछे रह गया। रिपोर्ट आने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेंद्र ने सभी प्रधानाध्यापकों को नोटिस भेजे हैं। नोटिस में आगामी परीक्षा में सुधार करने की चेतावनी दी गई है। उन्होंने बताया कि अबकी परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।
यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए निकाली रैली
पूरनपुर। पब्लिक इंटर कॉलेज के एनएसएस के बच्चों ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नगर में जागरूकता रैली निकाली। रैली नगर के मुख्य सड़कों से होती हुई कॉलेज परिसर में पहुंचकर समाप्त हो गई। प्रधानाचार्य राजेश कुमार गौतम ने रास्ते में वाहन चालकों को बच्चों के साथ मिलकर यातायात नियमों के पालन की जानकारी दी। अंत में सड़क सुरक्षा को लेकर बच्चों को संकल्प दिलाया गया।