पीलीभीत में मूल तैनाती स्थल पर जाने का नोटिस मिलते ही सफाई कर्मियों में खलबली मच गई है। संबद्धता बहाल रखने के लिए सफाईकर्मी सोमवार को डीएम के पास पहुंचे। डीएम ने डीपीआरओ से संबद्ध सफाईकर्मियों की सूची तलब की है।
ग्राम पंचायत में तैनात कई सफाई कर्मियों को अधिकारियों के यहां अटैच कर दिया गया है। इससे गांवों की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। दो दिन पहले अधिकारियों के यहां लगे 13 सफाई कर्मियों को डीपीआरओ ने नोटिस जारी कर मूल तैनाती स्थल पर जाने को कहा था। सोमवार को सफाई कर्मी जिलाधिकारी के पास पहुंचे। कहा, केवल उन्हें ही नोटिस क्यों जारी किए गए हैं। अगर हटाना है तो सभी को हटाया जाए। डीएम ने सभी संबद्ध सफाई कर्मियों की सूची मांगी है। अब डीएम तय करेंगे कि सफाई कर्मियों को वापस भेजा जाए या नहीं।
सफाई कर्मियों को नोटिस जारी किया गया था। उनको मूल तैनाती पर तत्काल जाने के आदेश हैं। अब उनको भेजा जाए अथवा रोका जाए, यह निर्णय जिलाधिकारी लेंगे। – सतीश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी