पीलीभीत के केबल में फॉल्ट आने से शहर के तीन हजार घरों में अंधेरा

पीलीभीत के शहर में शनिवार देर रात रामलीला फीडर की केबल में फॉल्ट आ जाने से लगभग तीन हजार घरों की बिजली गुल हो गई। इधर, रोजाना चार से छह घंटे तक कटौती भी हो रही है। इससे उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हैं।

शहर में कभी फॉल्ट तो कभी ट्रांसफार्मरों में खराबी से घंटों बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। शनिवार रात 12 बजे रामलीला फीडर की केबल में फाल्ट आ जाने से मोहल्ला सुनगढ़ी, लाल रोड, मधुवन, नई बस्ती, तुलाराम, देशनगर, गंगोत्रीपुरम आदि के 3000 घरों में अंधेरा हो गया। करीब दो घंटे बाद केबल ठीक कर आपूर्ति सुचारू की गई।

इसके अलावा शहर के अग्रवाल सभा, बाजार गेट, निरंजन कुंज, अशोक कॉलोनी, महिला थाने के पास , एकता नगर, पंजाबियान, छोटा खुदागंज, फीलखाना समेत कई मोहल्लों में बिजली कटौती व फॉल्ट होने की वजह से कई घंटों तक यहां पर उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल सकी। जेई जहांगीर आलम ने बताया कि देर रात फीडर की केबल में फॉल्ट आ गया था। इससे आपूर्ति प्रभावित हुई। जिसे रात में ही सही करा दिया गया।