आगामी आठ अगस्त को‌ प्रदेश के‌ सारे स्कूल बन्द रहेंगे बरेली में समिति जिला अधिकारी को ज्ञापन देगी।

बरेली – अत्यंत खेद का विषय है कि आजमगढ़ चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज में एक छात्रा ने बैग की तलाशी के दौरान मोबाइल पकड़े जाने पर विद्यालय में खुदकुशी कर ली यह घटना अत्यंत दुखद है किंतु इस घटना पर यह सवाल उठता है कि कैसे विद्यालय का प्रिंसिपल और शिक्षक इसमें दोषी हो सकता है, जिनको धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
मोबाइल फोन बच्चों के माता-पिता उनको देते हैं जिसका बच्चे दुरुपयोग करते हैं। आज किसी भी विद्यालय में जरा – जरा सी बात पर अभिभावक FIR करने की धमकी देते हैं और बच्चों ने शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालय को सम्मान देना बंद कर दिया है।
आज समाज का प्रत्येक वर्ग आज की जनरेशन यानी कि छात्र-छात्राओं में मूल्यों की गिरावट की बात करता है और उसके लिए दोषी कौन है समाज के लोग, या स्वयं अभिभावक जोकि अपने बच्चों को समय नहीं देते, उनका ख्याल नहीं रखते और समय से पहले वह सभी चीजें उपलब्ध करा देते हैं जिनकी बच्चों को कतई आवश्यकता नहीं है।* महोदय यह सब बताने का उद्देश्य सिर्फ इतना था कि आज विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक विद्यालय के संचालन में डरने लगे हैं, क्योंकि किस पल उनके खिलाफ कार्यवाही हो जाएगी यह स्वयं उन्हें नहीं पता है।
निसंदेह जिस परिवार ने अपने बच्चे को खोया है वह दुखद लेकिन इसके लिए जिम्मेदार कौन है यह बहुत बड़ा सवाल है। उत्तर प्रदेश के समस्त विद्यालय यह पुरजोर मांग करते है कि घटना की सत्यता की जांच की जाए और यदि संबंधित व्यक्ति दोषी है तो अवश्य उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए अन्यथा की दशा में उसे तत्काल रिहा किया जाए।

*उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालय संगठन सभी निजी विद्यालय यह अपेक्षा रखते हैं कि हमारे इस पत्र को संज्ञान में लेकर 07 अगस्त तक प्रन्सिपल व अध्यापकों को रिहा कर दिया जाएगा अन्यथा की दशा में प्रदेश के स्कूल 08 अगस्त को स्कूल बंद रखें गे
हम सभी लोग कानून से बंधे हुए हैं और कानून का पालन करते हैं ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहते जिससे समाज में कोई गलत संदेश जाए किंतु अब अति हो चुकी है और हर बात में विद्यालय को दोषी बना दिया जाए यह स्वीकार नहीं है अतः क्षुब्ध होकर मान्यता प्राप्त शिक्षण संसथाओं के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश ने यह निर्णय लिया है।

आशा करते हैं आप हम सब की संवेदनाओं को महसूस करते हुए न्यायोचित निर्णय लेने की कृपा करेंगे। उक्त जानकारी बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने दी है।

जगदीश चन्द्र सक्सेना प्रदेशाध्यक्ष बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश व उपाध्यक्ष कायस्थ चित्रगुप्त महासभा उत्तर प्रदेश।
मो- 9219196917

रिपोर्टर परशुराम वर्मा