पीलीभीत विकासखंड पूरनपुर क्षेत्र के गांव अभयपुर जगतपुर में लाखों की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया था।लेकिन देखरेख के अभाव में अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।शौचालय जर्जर हालत में होने से हादसे की आशंका वनी हुई है।शौचालय में जाने के लिए महिलाएं कतरा रहीं हैं।इसके चलते उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।शौंचालय के अंदर की सीटें टूट चुकीं हैं।इसके अलावा छत,दीवारें,दरवाजे आदि ठीक नही बचीं हैं।अंदर की सीटें टूटी होने से खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है।जब से इसका निर्माण कार्य कराया गया है तब से अभी तक इसकी रंगाई पुताई का भी कार्य नहीं किया गया है।शौचालय के अंदर लगीं सीटें टूटी है।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।जबकि शासन द्वारा इसके काया कल्प के लिए लाखों रुपए किया जाता है।लेकिन यह रुपये उपयोग में न लाकर मिलीभगत कर वंदरवांट कर दिया जाता है।ग्रामीणों द्वारा कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन अभी तक शौचालय की मरम्मत के लिए कोई कदम नही उठाए गए।शीघ्र ही शौचालय की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो मामले को दिखवाया जाएगा।