बरेली/मीरगंज – एक तरफ तो सरकार वृक्षारोपण पर जोर दे रही है। दूसरी तरफ सरकार के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने बाले खंड विकास अधिकारी मनरेगा बागवानी मिशन को ठेंगा दिखा रहे हैं। जिसको लेकर किसान दिवस में भारतीय किसान यूनियन के मीरगंज तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर बालियान, संरक्षक राकेश कुमार, फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक अध्यक्ष महावीर सिंह, मानसिंह, झुंडे सिंह, जिला मीडिया प्रभारी ठाकुर अरविंद सिंह सोमवंशी ने जिलाधिकारी बरेली के सामने भी इस मामले को उठाया। मीडिया प्रभारी ठाकुर अरविंद सिंह एवं अन्य किसानों ने बताया आश्वासन के शिवाय किसानों के हांथ अभी तक कुछ नहीं लगा है। मीडिया प्रभारी ठाकुर अरविंद सिंह सोमवंशी और मीरगंज तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान का कहना है कि किसान मनरेगा बागवानी मिशन के अन्तर्गत बाग लगाना चाहते हैं। लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण सम्भव नहीं हो पा रहा है।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत जिला मीडिया प्रभारी बरेली ठाकुर अरविन्द सिंह सोमवंशी, मीरगंज तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर वाला ने बताया हम लोगों ने खंड विकास अधिकारी फतेहगंज पश्चिमी से मुलाकात की तो केवल आश्वासन दिया गया। लगभग पन्द्रह दिन हो गए अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। किसानों के खेत खाली पड़े हैं।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा