पीलीभीत में बिना अनुमति सड़क पर हो रहा मुहर्रम का जलसा पुलिस ने रुकवा दिया। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर टेंट आदि सामान हटवा दिया।
सोमवार रात शहर में सदर कोतवाली क्षेत्र में बेलों वाले चौराहे के समीप मोहर्रम के जलसे की तैयारी चल रही थी। टेंट लगाने साथ ही लाइटें भी लगाई गईं थीं। किसी ने ट्वीट कर इसकी शिकायत की तो सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार के नेतृत्व में सीओ सिटी अंजु जैन और सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।
अधिकारियों ने आयोजकों से जलसे की लिखित अनुमति दिखाने को कहा। अनुमति न दिखाने पर जलसा न करने की बात कही। अफसरों के पहुंचने पर भीड़ जुट गई। पुलिस की मौजूदगी में सामान हटवा दिया गया। हालांकि क्षेत्र के लोगों का कहना था कि हर साल यहां जलसे का आयोजन किया जाता है। प्रशासन के इस बार जलसा न करने देने से लोगों में आक्रोश देखा गया।