पीलीभीत में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिले में नौ अगस्त से मेरी माटी, मेरा देश अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को गोमती सभागार में खंड विकास अधिकारियों की बैठक लेकर सीडीओ ने उन्हें कार्यक्रम के संबंध में दिशा निर्देश दिए।
इस बार प्रधानमंत्री के निर्देश पर नौ अगस्त से 30 अगस्त तक मेरी माटी, मेरा देश अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत गांवों में ग्रामीण अपने घर से एक-एक मुट्ठी मिट्टी लेकर पंचायत भवन या चयनित स्थान पर लेकर पहुंचेगे। इस मिट्टी को दो बड़े कलश में रखा जाएगा। बाद में यह कलश खंड विकास अधिकारी कार्यालय में रखे जाएंगे।
कार्यक्रम को लेकर गोमती सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने खंड विकास अधिकारियों को बताया कि हर ब्लॉक में मिट्टी के दो कलश बनाए जाएंगे। इनमें से एक कलश लखनऊ और दूसरा दिल्ली भेजा जाएगा। कहा कि इसके साथ ही हर ब्लॉक में 75 पौधे रोपे जाएंगे।