कृषि विज्ञान केंद्र, हरदोई प्रथम द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की उपयोगिता विषय पर ग्राम बावन, विकास खंड बावन में एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया। केंद्र के वैज्ञानिक(कृषिदृप्रसार) मुकेश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कृषक जन अविलम्ब अपनी खरीफ फसलों का बीमा करायें, ताकि होने वाली बीमा अधिसूचित फसलों के नुकसान की भरपाई हो सके। दैवीय आपदा से खराब होने वाली फसलों की शिकायत 72 घंटों में दर्ज करायें ताकि सर्वे हो सके और उन्हे लाभ मिल सके। शिकायत टोल फ्री नंबर 18008896868 /18002005142 पर दर्ज कराकर लाभ ले सकते हैं। जिन कृषकों को फसल बीमा का लाभ नही लेना है, वह सम्बन्धित बैंक में लिखित रूप से अवगत करायें, ताकि उनके खाते से कटौती बीमा प्रीमियम की ना हो। बैंकों को अवगत न कराने से उन्हे बीमा से जोड़ दिया जाएगा। इस अवसर पर कृषि बीज भंडार के प्रभारी अनुराग सिंह व कृषि विभाग के सतीश चंद्र ने अपने विचार व्यक्त कीये। इस अवसर पर 30 से अधिक कृषकों व महिलाओं ने भाग लिया।