पीलीभीत में खौलते तेल की कढ़ाई में गिरा तीन साल का मासूम

रसोईघर में पूड़ियां तले जाने के दौरान अचानक एक बच्चा खौलते तेल की कढ़ाई में गिर गया। दर्द से तीन साल का मासूम चीखने लगा। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीसलपुर के मुहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी तेज बहादुर की पुत्री ममता इन दिनों अपनी ससुराल से मायके आई हुई है।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीसलपुर के मुहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी तेज बहादुर की पुत्री ममता इन दिनों अपनी ससुराल से मायके आई हुई है। सोमवार को सुबह वह रसोईघर में पूड़ियां तल रही थी। ममता का लगभग तीन वर्षीय पुत्र आयुष अपनी नानी मोर कली के पास घर के आंगन में खेल रहा था।

अचानक आयुष खेल-खेल में भागते हुए मां के पास रसोईघर में जा पहुंचा और खौलते तेल की कढ़ाई में गिर गया। इससे बच्चे के शरीर में कमर से नीचे का हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया और वह पीड़ा के चीखने लगा।

अचानक हुए इस हादसे से पूरे परिवार में खलबली मच गई। आनन फानन में झुलसे बच्चे को स्वजन नगर में ही एक निजी चिकित्सालय में लेकर पहुंचे। वहां बच्चे को भर्ती करके चिकित्सक ने इलाज शुरू कर दिया है।