जौनपुर:शाहगंज में प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये अमृत भारत योजना को किया लांच


शाहगंज(जौनपुर)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अमृत भारत स्टेशन योजना को लॉन्च किया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शाहगंज रेलवे स्टेशन सहित पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत जौनपुर के 3 स्टेशनों का पुनर्विकास होना है जिसमें शाहगंज, जंघई और ‌‌जौनपुर जंक्शन शामिल हैं।
शाहगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित पीएम मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम में शाहगंज के विधायक रमेश सिंह, शाहगंज नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, पूर्व चेयरमैन गीता जायसवाल, विनय सिंह, रुपेश जायसवाल, जवाहिर यादव, देवी प्रसाद उर्फ मंटू चौरसिया, अरगूपुर कला नरेश राजेश सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर पीएम ने वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत अपने अमृत काल के प्रारंभ में है। नई ऊर्जा, प्ररेणा, संकल्प है। भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरूआत हो रही है। भारत के करीब 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे और उनका पुनर्विकास आधुनिकता के साथ होगा। इससे देश के सभी राज्यों को लाभ मिलेगा। उत्तर प्रदेश में करीब 4500 करोड़ रुपये के खर्च से 55 अमृत स्टेशन को विकिसत किया जाएगा।
इस दौरान रेलवे विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त छात्र—छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें नगर का सेंट जेवियर्स स्कूल, पब्लिक इंटर कॉलेज, सेंट थॉमस इण्टर कॉलेज आदि शामिल हैं। इस अवसर पर एडीएम जौनपुर अंकित कुमार, सीनियर डीआरएम कृष्ण मुरारी, स्टेशन अधीक्षक वीके यादव, स्टेशन मास्टर नवीन कुमार, मुख्य माल अधीक्षक संतोष कुमार, कोचिंग सुपरवाइजर अशोक सिंह, आरपीएफ प्रभारी अनूप सिन्हा, जीआरपी प्रभारी टीटी धीरेंद्र, जेई विकास सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।