पीलीभीत में जिले में मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत बुधवार को परिवहन विभाग द्वारा जिले के विभिन्न मार्गों पर इंटरसेप्टर मशीन द्वारा ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में हुई विगत दिनों कई दुर्घटनाओं में ओवरस्पीडिंग मुख्य कारण रहा है। इसी को नियंत्रित करने एवं चालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से ओवरस्पीड संचालित होने वाले वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके लिए विशेष रूप से इंटरसेप्टर मशीन की मदद ली गई। इस मशीन की सहायता से पीलीभीत- अमरिया मार्ग एवं पीलीभीत-पूरनपुर मार्ग पर ओवर स्पीड चल रहे वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें 27 वाहन ओवरस्पीड चलते पाए गए। जिनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। एआरटीओ ने बताया कि पीलीभीत-बरेली मार्ग पर अनाधिकृत रूप से संचालित हो रही तथा ओवरस्पीड चल रहे चार इको वाहन सीज किए गए हैं।