पीलीभीत। मौसम में बदलाव की वजह से अस्पतालों मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। बुधवार को जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ी। ओपीडी की संख्या 1400 पहुंच गई। सर्वाधिक मरीज फिजिशियन कक्ष में पहुंचे। आलम यह है कि हर चौथा मरीज बुखार से पीड़ित था। वहीं धूप व गर्मी के चलते नेत्र रोग और त्वचा रोगियों की संख्या भी बढ़ी है। डॉक्टर परामर्श के साथ दवाइयां देकर इलाज कर रहे हैं।
जिला अस्पताल में बुधवार को ओपीडी में करीब 1400 मरीजों पहुंचे। इसमें से 1014 नए पर्चे बने। सुबह से ही पर्चे बनवाने के लिए पुरुषों के अलावा महिला और बच्चों की कतार लगी रही। इनमें से करीब 400 मरीज बुखार और खुजली की समस्या से पीड़ित थे। पर्चा बनवाने के बाद मरीज डॉक्टर को दिखाने के लिए कमरे में पहुंचे।
फिजिशियन कक्ष मरीजों से भरा हुआ था। अधिक भीड़ होने से कक्ष के बाहर गैलरी तक में खड़े होने की जगह नहीं बची। कुछ देर तक डॉ. रमाकांत सागर ने मरीजों को देखा। कक्ष में करीब चार सौ मरीजों को परामर्श दिया गया। भीड़ ज्यादा होने से मरीजों को अव्यवस्थाओं का सामना भी करना पड़ा।
पैथोलॉजी और दवा केंद्र पर भी लगी रही भीड़
वायरल का प्रकोप बढ़ते ही मरीजों की संख्या बढ़ी है। इससे खून की जांच कराने के लिए पैथोलॉजी के अलावा दवा देने के लिए केंद्र पर भी भीड़ लगी रही। जल्दी दवा देने की होड़ में मरीजों में धक्का मुक्की की स्थिति भी देखी गई। मरीजों को सुविधा को देखते हुए दवा सेंटर पर छह कर्मी को लगाया गया।
नेत्र रोग के मरीजों की भी बढ़ रही संख्या
मौसम में बदलाव के चलते वायरल बुखार के अलावा नेत्र की समस्या भी बढ़ रही है। बुधवार को करीब पचास से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंचे। अधिकांश में आंखों में लालिमा और पानी की समस्या से पीड़ित थे। वहीं कुछ मरीज आंखों में जलन की शिकायत लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने परीक्षण कर दवा के साथ परामर्श दिया।