कांवड़ियों का आरोप है कि कांवड़ यात्रा के दौरान पीलीभीत मंडी समिति में एक अन्य समुदाय के सदस्यों ने उन पर जूठा सेब फेंक दिया और यात्रा का माहौल खराब करने की कोशिश की.
यूपी के पीलीभीत में कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2023) के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है. कांवड़ियों के एक ग्रुप ने सोमवार को आरोप लगाया कि जब वो पीलीभीत के मंडी समिति इलाके से होकर गुजर रहे थे तो अन्य समुदाय के सदस्यों ने उन पर जूठा सेब फेंक दिया. जिसके बाद कांवड़ियों ने वहां जमकर हंगामा किया और विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह पूरे मामले को शांत कराया और सेब फेंकने वाले दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
कांवड़ियों का कहना था कि जब ये लोग अपने समूहों में यात्रा कर रहे थे, तो पीलीभीत मंडी समिति में एक अन्य समुदाय के सदस्यों ने उन पर जूठा सेब फेंक दिया, जिससे उन्होंने यात्रा का माहौल खराब करने की कोशिश की. सेब फेंकने से नाराज कांवड़ियों ने वहीं विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और जमकर हंगामा किया. उन्होंने सेब फेंकने वाले दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
पुलिस ने मामले को जैसे-तैसे शांत किया
घटना की सूचना पाते ही सुनगढी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया. सुनगढ़ी के थाना प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि हालांकि दोनों आरोपियों ने दावा किया कि उन्होंने सड़ चुके सेब जमीन पर फेंके थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उन पर कथित तौर पर शांति भंग करने के लिए जुर्माना लगाया गया है.
आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को बरेली में भी कांवड़ यात्रा के दौरान दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा यात्रा पर कीचड़ और पत्थर फेंकने के बाद बवाल हो गया था. इसके बाद दोनों ओर से जमकर पथराव शुरू हो गया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया. इस दौरान करीब 4 घंटे तक हंगामा चलता रहा. प्रदर्शनकारियों ने अपने गुस्सा पुलिस पर निकाला. पथराव के दौरान प्रदर्शनकारियों इंस्पेक्टर बारादरी की गाड़ी समेत दो वाहनों में तोड़फोड़ कर डाली थी.