पीलीभीत में सब्जियों के बाद अब दालों और मिर्च-मसालों के पर भी महंगाई का असर दिखने लगा है। महंगाई आम आदमी की जेब पर खासा असर डाल रही है। लोगों को सब्जी के लिए मिर्च-मसाले खरीदना भी मुश्किल हो रहा है।
अब तक तो लोग टमाटर एवं हरी सब्जियों पर महंगाई से ही जूझ रहे थे कि अब अरहर की दाल और जीरा ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। इससे दाल और अन्य सब्जियों में तड़का लगाना भी महंगा हो गया है। फुटकर बाजार में अरहर की दाल का दाम ज्यादा बढ़ा है। अरहर दाल का दाम जो 80 से 100 रुपये था, वह अब 140 से 160 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। इससे थाली से दाल भी गायब होती नजर आ रही है।
इसके अलावा अन्य दालों व मसालों पर भी महंगाई की मार है। व्यापारियों के मुताबिक कांवड यात्रा के चलते आवाजाही में परेशानी होने के कारण अभी महंगाई और बढ़ने के आसार हैं। इससे आम आदमी का बजट और प्रभावित होगा।
1.खाने-पीने के सामान पर महंगाई बढ़ने से आम आदमी प्रभावित हो रहा है। मसाले का प्रयोग करने में भी अब डर लगता है। रोजाना महंगाई बढ़ती ही जा रही है। -आरती जौहरी, गृहिणी1
2.किचन की वस्तुओं पर बढ़ती महंगाई के बारे में सरकार को विचार करने की जरूरत है। ताकि आम आदमी की थाली में हर व्यंजन पहुंच सके। – मृदुला शर्मा, गृहिणी
3.अरहर की दाल और जीरा के दामों में कुछ इजाफा हुआ है। कुछ एक दालों पर नाममात्र को ही रुपये बढ़े हैं। सावन के बाद सब सही हो जाएगा। – वीरेंद्र कुमार राजानी, व्यापारी।
दाम… अब और पहले (रुपये प्रति किलो)
वस्तु पहले अब
अरहर की दाल 80-100 140-160
मसूर की दाल 70-90 80-100
मूंग की दाल 80-90 100
राजमा 120 130-140
जीरा 500 700
सौंफ 250 300-350
साबित हल्दी 80-100 110-१३०