फर्रुखाबाद:बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डीएम ने बांटी राहत सामग्री

फर्रुखाबाद ,सांसद मुकेश राजपूत,जिला पंचायत अध्यक्ष, मोनिका यादव विधायक कायमगंज, ड्रा सुरभि व जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा नाव एवं ट्रेक्टर की मदद से लगभग 2.5 कि0मी0 दूरी तय कर गंगा नदी की बाढ़ के पानी से घिरा हुआ गंगा कटरी के ग्राम समैचीपुर चितार ब्लाक शमसाबाद पहुॅचकर बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की गयी।
इस दौरान सांसद एवं विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का संकल्प है कि आपदा में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोय। इसी क्रम में आज समैचीपुर चितार में आज 288 बाढ़ प्रभावित परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि आप सभी परेशान ना हो जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ आपदा में आप सभी की पूरी मदद की जायेगी। विधायक कायमगंज ने जिला प्रशासन को सोलर लाइट लगवाने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावितों हेतु 06 नाव, गौताखोर, पेयजल हेतु पानी का टेंकर एवं मोबाइल टोयलेट आदि की व्यवस्था की गयी है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी कायमगंज, तहसीलदार, संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।